Thursday, July 10, 2025

Related Posts

अपराधियों ने हथियार के बल पर 8 लाख की लूट, हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस

सिवान : बिहार से सिवान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव के नई बाजार के समीप प्रिंस ज्वैलर्स से अपराधियों ने हथियार के बल पर आठ लाख रुपए के जेवर के लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में करीब दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने प्रिंस ज्वेलर्स से आठ लाख रुपए के गहने लेकर बाइक सवार अपराधियों ने फरार हो गए हैं।

अपराधियों ने हथियार के बल पर 8 लाख की लूट, हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर DIG और SP पहुंचकर घटना का लिया जायजा

वहीं घटना के सूचना मिलने के बाद सिवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी व सारण डीआईजी निलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट चुके हैं। वहीं लूट के बाद पूरे दरौंदा बाजार के दुकानदारों में अब डर सताने लगा है। लूट के बाद दुकानदारों में दरौंदा थाने के खिलाफ काफी आक्रोश और गुस्सा देखने को मिला। दुकानदारों का कहना है कि दरौंदा थाना क्षेत्र में आए दिन लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम देते हैं। पुलिस केवल कार्रवाई करने की बात कहती है। वहीं लूट के बाद सारण डीआईजी ने कहा कि जो भी अपराधी इस लूट में शामिल होंगे उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : बेखौफ अपराधियों ने किया अंधाधुंध फायरिंग, मौके से सात खोखा बरामद, कोई हताहत नहीं…

रवि कुमार की रिपोर्ट