पुलिस ने स्कोर्पियो समेत दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
देशी कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद
देवघर : सफेद रंग की स्कोर्पियो पर सवार चार युवकों ने रविवार की शाम नगर थाना प्रभारी रतन सिंह पर फायरिंग का प्रयास किया। इसके पहले इन अपराधियों ने शहर के तीन स्थानों पर फायरिंग कर शहरी क्षेत्र में दशहत फैला दिया।
इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने स्कोर्पियो समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक स्कोर्पियो पर सवार कुछ युवकों द्वारा सरेशाम फायरिंग कर दशहत फैलाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद जब नगर थाना प्रभारी मामले की जांच करने निकले तो बेखौफ अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा और विक्की रवानी नामक दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद किया है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि दो अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहे।
बहरहाल एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने इसे चैलेंज के तौर पर लिया है। पुलिस अधिकारी पर फायरिंग का दुस्साहस करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।
रिपोर्ट : कुलवंत कुमार