Highlights
Chaibasa: IED ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान सुबोध कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। उन्हें राज अस्पताल में भर्ती किया गया है। चाईबासा में ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट में वे घायल हो गए थे। वे 134 बटालियन में सेवारत हैं।
Chaibasa: सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, सारंडा के जंगल क्षेत्र बाबूडेरा में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से रांची एयरलिफ्ट किया गया।
Chaibasa: आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल
जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम राधा पोड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार सुबह लगभग 10.25 बजे मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार जख्मी हो गये।