जेएमएम में परिवारवाद हावी
धनबाद : कांग्रेस स्कैम देने वाली पार्टी है जबकि भाजपा स्कीम देने वाली है.
70 वर्षों में कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार और स्कैम दिया है.
जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हर घर नल जल समेत अनगिनत स्किम दी है.
ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने कही.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए सीटी रवि
कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार में पर्यटन मंत्री रहे सीटी रवि ने झारखंड के धनबाद में आयोजित
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए.
राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि बतौर मुख्य अतिथि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
भाई भतीजावाद के चक्रव्यूह में है जेएमएम
कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने
झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. इससे यहां की जनता को बेहद नुकसान हुआ है.
यह पार्टी भाई भतीजावाद के चक्रव्यूह में है. हेमंत सरकार ने जल, जंगल और जमीन के नाम पर राज्य को लूटा है.
खनिज संपदा को भी उन्होंने नहीं छोड़ा है.
भाजपा के पास नीति, नेता और नियत
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नीति, नेता और नियत है. उन्होंने कहा, पहले भी ‘बीमारी’ थी, लेकिन कांग्रेस ने इसका इलाज नहीं किया. आज ‘बीमारी’ का इलाज होता है. जिस वजह से आखिरी व्यक्ति को भी 100 प्रतिशत लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी अलग-अलग लक्ष्यों के साथ काम करती है. रवि ने कहा, कुछ दल केवल सत्ता में आने के लिए काम करते हैं. हम केवल सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए काम करते हैं. सत्ता हमारा अंतिम लक्ष्य नहीं है. सत्ता लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक संसाधन है. हमारा लक्ष्य राष्ट्र को मजबूत करना है और सभी को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना है.
मोदी सरकार ने ‘बीमारी’ का किया इलाज
कांग्रेस शासन के दौरान केंद्र द्वारा जो पैसा भेजा जा रहा था, उससे लाभार्थियों को 100 प्रतिशत लाभ नहीं मिल रहा था, लेकिन अब मोदी सरकार ने ‘बीमारी’ का इलाज किया है और लाभार्थियों को पूरा लाभ मिल रहा है.
हेमंत सोरेन दें इस्तीफा- पीएन सिंह
बता दें कि कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आना था लेकिन प्रदेश में बदलते राजनीतिक घटना क्रम के कारण वो रांची में ही हैं. वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने आये सांसद पीएन सिंह ने हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने की सलाह देते हुए बताया कि अब तो हेमंत की विधायकी भी समाप्त हो चुकी है. उन्हें पद पर नहीं बने रहना चाहिए.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
Highlights

