साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा : दरभंगा जिले से साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने 15 लाख 76 हजार रुपए की ठगी का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला 20 जुलाई का है। जब संजीव कुमार झा नामक व्यक्ति ने दरभंगा साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उनका मोबाइल फोन खो गया था और उसके कुछ दिन बाद यूपीआई के जरिए उनके खाते से 15.76 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।

Goal 7 22Scope News

साइबर फ्रॉड – शिकायत के आधार पर पुलिस ने SIT का गठन किया

आपको बता दें कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों और साइबर ट्रैकिंग की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान पुलिस ने मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवमंगल कुमार (मुजफ्फरपुर निवासी) और आनंद कुमार (सीतामढ़ी निवासी) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने ठगी की रकम निकालने की बात स्वीकार कर ली है। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

यह भी देखें :

इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है – पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। दरभंगा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर अपनी बैंक डिटेल साझा न करें। साइबर अपराधियों से बचाव ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।

यह भी पढ़े : मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़े साइबर ठग को किया गिरफ्तार

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img