Monday, September 8, 2025

Related Posts

साइबर ठगी की बाढ़: फर्जी वेबसाइट, टास्क स्कैम और मोबाइल चोरी के जरिए लाखों की ठगी

रांची:  साइबर ठगों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता से लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। बीते कुछ दिनों में साइबर थाना रांची में अलग-अलग मामलों में कुल 28 लाख से अधिक की ठगी की प्राथमिकी दर्ज हुई है। ठगी के तरीके अलग-अलग हैं—कभी कोल्ड ड्रिंक कंपनी के नाम पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप, तो कभी टेलीग्राम पर ऑनलाइन टास्क, गूगल रेटिंग या फिर मोबाइल चोरी कर खाते से पैसे उड़ाना।

फर्जी कोल्ड ड्रिंक कंपनी से 9.09 लाख की ठगी

चुटिया निवासी कारोबारी सुनील कुमार से फर्जी कोल्ड ड्रिंक कंपनी की वेबसाइट और ईमेल आईडी के जरिये ₹9,09,500 की ठगी कर ली गई। रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी, एग्रीमेंट और इनिशियल ऑर्डर के नाम पर उनसे अलग-अलग तारीखों में बड़ी रकम वसूली गई। कंपनी का लोगो एक ही बैंक खाते में हर बार पैसे मांगते समय दिखाया गया, जिससे सुनील को शक नहीं हुआ।

टेलीग्राम टास्क स्कैम में 6.35 लाख की ठगी

कांके स्थित केंद्रीय मनोरोग संस्थान के कर्मचारी पुनीत कुमार को टेलीग्राम ऐप पर निवेश और टास्क पूरा करने के नाम पर ₹6,35,137 की ठगी का शिकार बनाया गया। पहले उन्हें रिटर्न देकर भरोसा दिलाया गया, फिर गलती और टैक्स के बहाने बार-बार बड़ी रकम ऐंठी गई।

गूगल रेटिंग के नाम पर युवक से 5.89 लाख की ठगी

हटिया के राजीव कुमार को गूगल मैप पर होटल को रेटिंग देने के काम में जोड़कर डायमंड डिजिटल नाम की फर्जी कंपनी के जरिए ₹5,89,800 की ठगी की गई। शुरुआती टास्क के बदले ₹120 लौटाकर भरोसा जीता गया और बाद में रिचार्ज और बोनस के नाम पर कई किस्तों में रकम ठग ली गई।

बैंक खाते से निकाले ₹1.84 लाख

प्रेस कॉलोनी, नामकुम निवासी अर्जुन बड़ाईक के खाते से फर्जी तरीके से ₹1.84 लाख निकाल लिए गए। उन्हें इसकी जानकारी बैंक जाने पर हुई। अब मामला साइबर थाना के पास है और जांच जारी है।

मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले ₹2 लाख

लालपुर निवासी देवव्रत सेन गुप्ता के साथ भी साइबर अपराधियों ने बड़ी ठगी को अंजाम दिया। उनका मोबाइल चोरी होने के बाद उसी का इस्तेमाल कर बैंक खाते से ₹2 लाख की अवैध निकासी कर ली गई।

साइबर थाना में दर्ज मामलों का आंकड़ा

पीड़ित का नामठगी की राशिठगी का माध्यम
सुनील कुमार₹9,09,500फर्जी डिस्ट्रीब्यूटरशिप
पुनीत कुमार₹6,35,137टेलीग्राम टास्क स्कैम
राजीव कुमार₹5,89,800गूगल रेटिंग टास्क
अर्जुन बड़ाईक₹1,84,000बैंक अकाउंट से निकासी
देवव्रत सेन गुप्ता₹2,00,000मोबाइल चोरी के बाद ट्रांजैक्शन

पुलिस की अपील

साइबर थाना ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी ऑफर, लिंक या कॉल आने पर उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। किसी भी अज्ञात अकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय थाना को दें।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe