Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

बभंडी में वन भूमि पर दबंगों ने जमाया कब्जा, बड़े पैमाने पर काटा जा रहा पेड़, लेकिन विभाग…

पलामू : पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बभंडी में वन विभाग के जमीन पर जेसीबी लगाकर कुछ दबंगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. वहीं जंगली पेड़ को काटा जा रहा है. लेकिन इस मामले पर वन विभाग मौन है.

इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिला तो ग्रामीण नसरुद्दीन अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, कलाम अंसारी, ताहिर हुसैन, मिंतउल्लाह अंसारी, बबलू अंसारी, अफताब अंसारी, महताब अंसारी व साबे आलम ने मेदनीनगर के वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच कराकर रोकने की मांग की है. साथी वन भूमि पर अवैध कब्जा से जेसीबी द्वारा कब्जा करने वाले दबंग पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बभंडी में नरूलहक अंसारी, रहमुदीन अंसारी, राशिद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मनान अंसारी के द्वारा जेसीबी से वन विभाग के भूमि पर खनन किया जा रहा है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी पंचायत के मुखिया समीद अंसारी की मिलीभगत से वन विभाग के जमीन को कब्जा किया जा रहा है. वहीं मुखिया इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. अवैध उत्खनन कार्य करने से मना करने पर धमकी भी देते हैं. प्रशासन को आवेदन देने के बाद भी यहां पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने पेड़ों की कटाई का विरोध शुरू कर दिया है.

रिपोर्ट : संजीत यादव

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe