भोजपुर: भोजपुर में ट्रक और एक कार की सीधी टक्कर में एक दारोगा की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना आरा बक्सर नेशनल हाईवे पर शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव मोड़ के समीप की है जहां शनिवार की सुबह एक ट्रक और एक कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रक और कार चालक जख्मी हो गये।

स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां रास्ते में ही कार सवार दारोगा ने दम तोड़ दिया। मृतक दारोगा की पहचान बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरो सातों पट्टी निवासी मो जलालुद्दीन के रूप में की गई। वह फ़िलहाल आरा में ट्रैफिक थाना में पदस्थापित थे वहीं जख्मी ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें – Congress ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा ‘जान बुझ कर दोहरा रहे आरोप…’
घटना की जानकारी के बाद मृतक दारोगा के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं जख्मी ट्रक चालक के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में भोजपुर एसपी ने बताया कि दारोगा का पार्थिव शरीर नविन पुलिस केंद्र लाया गया जहां अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– …तो बॉर्डर एरिया में हो जायेगा शिक्षकों का ट्रांसफर, ACS ने अधिकारियों को भी चेताया…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

