जेपीएससी  और जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओ की तारीख टकराई,छात्र परेशा

जेपीएससी  और जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओ की तारीख टकराई,छात्र परेशा

रांची: जेपीएससी की राज्य सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा और जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथियां टकरा गई हैं। टीचर नियुक्ति परीक्षा के दर्जनों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए भी चयनित हैं या परीक्षार्थी हैं।

इस कारण अभ्यर्थियों के समक्ष दुविधा की स्थिति बन गई है। क्योंकि वे दोनों ही परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। उनका कहना है नियुक्ति परीक्षाएं राज्य में लंबे अंतराल पर आयोजित की जाती हैं। अगर जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होते हैं तो टीचर नियुक्ति परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। वहीं टीचर नियुक्ति परीक्षा में शामिल होते हैं तो सिविल सेवा परीक्षा छोड़नी पड़ेगी।

अभ्यर्थी दोनों परीक्षा में शामिल होना चाहते है,इस लिए छात्रों ने मांग की है कि परीक्षा के शड्यूल में बदलाव किया जाए। इस मामले में छात्रों का कहना है कि जेपीएससी द्वारा मुख्य परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी गई थी। वहीं जेएसएससी द्वारा टीचर नियुक्ति की तिथि की घोषणा बाद में की गई है, इसलिए जेएसएससी परीक्षा तिथि में बदलाव के लिए कदम उठाए।

छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय को ईमेल और आवेदन के माध्यम से एग्जाम तिथि को बदलने की मांगी कि है।छात्रों  ने कहा कि एक ही शहर में स्थित दोनों आयोगों के बीच समन्वय का अभाव है, जिसके कारण नियुक्ति परीक्षाओं की तिथियां टकरा रही हैं।

Share with family and friends: