Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

बेटी ने कर ली अंतरजातीय शादी तो युवती के पिता ने कर दी हत्या…

दरभंगा: दरभंगा में नर्सिंग के एक छात्र को प्यार की कीमत अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी। युवक ने प्रेम प्रसंग में युवती से अंतरजातीय शादी कर ली तो युवती के पिता ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना दरभंगा के डीएमसीएच की है जहां युवती के पिता ने प्रेम प्रसंग में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं गोली चलने की घटना के बाद वहां मौजूद अन्य छात्रों ने आरोपी की भी पिटाई कर दी जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी को भी डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान मधेपुरा निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई जबकि जख्मी की पहचान सहरसा के प्रेम शंकर झा के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि राहुल डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में सेकंड सेमेस्टर का छात्र था। उसका फर्स्ट सेमस्टर की एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग था और दोनों ने कुछ दिन पहले शादी कर ली थी। युवती के परिजन इस शादी से नाराज थे और इसी वजह से उसके पिता ने मंगलवार को कॉलेज से छुट्टी के बाद कॉलेज गेट पर ही छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ : हमसे कहा गया फिल्म में काम मिलेगा लेकिन…, नेपाली दूतावास ने भेजा प्रशंसा पत्र…

गोली चलने के बाद वहां मौजूद छात्रों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। इसके साथ ही छात्रों ने इमरजेंसी विभाग के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर इमरजेंसी सेवा भी ठप कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा के बेंता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। इस दौरान वहां मौजूद आक्रोशित छात्रों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

बताया जा रहा है कि बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले मृतक राहुल कुमार ने अपने कॉलेज में फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग के दौरान अंतरजातीय शादी कर लिया था। इससे लड़की के परिजन नाराज बताए जा रहे थे और  शादी से नाराज पिता प्रेमशंकर झा ने राहुल को हॉस्टल के गेट पर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   शराब तस्करों के हमले में ASI जख्मी, छापेमारी के लिए पहुंची थी पुलिस…

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe