Tuesday, October 21, 2025
Loading Live TV...

Latest News

XAT 2026 Mock Test 2: 26 अक्टूबर तक Registration का मौका — XLRI Jamshedpur ने जारी किया शेड्यूल, 4 जनवरी को होगी Main Exam

XAT 2026 के दूसरे मॉक टेस्ट के लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका। XLRI Jamshedpur ने जारी किया शेड्यूल, मुख्य परीक्षा 4 जनवरी को होगी।XAT 2026 Mock Test 2 रांची: देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना आई है। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2026) के आयोजक XLRI Jamshedpur ने दूसरे ऑफिशियल मॉक टेस्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, XAT Mock Test 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवार XLRI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते...

फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस  

फतुहा में छात्रा का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पटना : फतुहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव के बिहटा सरमेरा रोड किनारे एक तालाब से रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 14 साल की एक छात्रा का डेड बॉडी मिलने से मची सनसनी।बताया जा रहा है कि सानिया कुमारी नामक छात्रा बृहस्पतिवार को स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी थी। सानिया के परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद 19 अक्टूबर 2025 को छात्रा के मिसिंग का मामला फतुहा थाना में दर्ज कर दिया था। रविवार की सुबह स्कूल ड्रेस में...

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना 

सासाराम से राजद प्रत्याशी नामांकन के बाद गिरफ्तार, झारखंड पुलिस लेकर हई रवाना  सासाराम : सासाराम विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी सतेंद्र साह को नामांकन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। सतेंद्र साह करगहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। करगहर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तथा गढ़वा कोर्ट में पेश करने के लिए उसे झारखंड रवाना हो गई है।गढवा डकैती मामले में हुई गिरफ्तारी बताया जाता है कि वर्ष 2004 में झारखंड के गढ़वा में एक डकैती के मामले में इन पर गढ़वा के न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था। इस मामले में वह फरार...

डुमरी उपचुनाव की तैयारी को लेकर डीसी-एसपी ने की प्रेस वार्ता, दी कई जानकारी

गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसमें जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से जुटा हुआ है. 5 सितबंर को मतदान और 8 सितबंर को मतगणना को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे है. इसी क्रम में सोमवार देर शाम डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता किया और कई जानकारी दी. मौके पर मीडिया कोषांग प्रभारी सह उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी – नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जा रहा विशेष सर्च आपरेशन

एसपी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का विशेष सर्च आपरेशन लगतार चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य मुख्यालय से जितने सुरक्षाबलों की मांग की गई थी. सब उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके बाद एंटी नक्सल आॅपरेशन तेज किया जाएगा. किसी मतदाता को डर के माहौल में मतदान करना नहीं होगा. सभी मतदाताओं को सुरक्षित महौल देने की कवायद पूरी की जा रही है.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी – लाईसेंसी हथियार संरेडर कराएं जा रहे है

एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान सुरक्षाबल ने एक लाख रूपए नगद जब्त किए है.

जब्त नगद किनका है पता लगाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि डुमरी में 105 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ है और इन मतदान केन्द्रों के लिए

सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन लगातार चल रहा है. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 827 लाईसेंसी हथियार निर्गत है.

जिसमें 313 हथियार संरेडर किए जा चुके है और हर रोज 20 से 25 ऑर्म्स संरेडर कराएं जा रहे है.

जबकि 463 लोगों पर 107 की कार्रवाई हो चुका है. इधर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि डुमरी विस के

अर्न्तंगत 373 मतदान केन्द्र है. इसमें डुमरी के अलावा बोकारो के चंद्रपुरा और नवाडीह में भी मतदान केंद्र हैं.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

डीसी ने बताया कि 2 लाख 97 हजार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं महिलाओं के लिए पिंक बूथ का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां सुरक्षा बल के लिए प्रतिनियुक्त महिला जवान से लेकर हर मतदान कर्मी महिला ही होगी. डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 5 सितबंर को डुमरी में होना है. इसके लिए 4 सितंबर को ही अनुमंडल से मतदान कर्मी रवाना हो जाएंगे. इसके लिए डिस्पैच सेंटर बनाएं गए है. जबकि दूसरे दिन 5 सितबंर को ईवीएम लेकर सारे मतदान कर्मी वापस गिरिडीह के पचंबा के कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचेगें. जहां 8 सितंबर को मतगणना कराया जाएगा.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी – 6 प्रत्याशी चुनाव में खड़ें है

नामंकन की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि 6 प्रत्याशी चुनाव में खड़ें है. जिसमें झामुमो से बेबी देवी, आजसू से यशोदा देवी, एआईएमआईएम से अब्दुल मोविन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कमल प्रसाद साहु, नारायण गिरी और रोशन लाल तूरी चुनाव मैदान में उतरे है.

रिपोर्टः नमन नवनीत

डुमरी उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू

Related Posts

डुमरी विधायक जयराम महतो ने खिलाड़ी काजल कुमारी को दिया आर्थिक...

Giridih: डुमरी विधायक जयराम महतो ने शुक्रवार को क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्रा एवं राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी काजल कुमारी को 12 हजार रुपये का...

डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत बिगड़ी, 5 दिन तक सभी...

डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत अचानक बिगड़ी। डॉक्टरों ने 5 दिन आराम की सलाह दी। सभी कार्यक्रम रद्द कर जनता से जिला अध्यक्ष...

बराकर नदी पुल पर अनियंत्रित बोलेरो पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Giridih: जिले के डुमरी मुख्य पथ पर स्थित बराकर नदी के पुल पर आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बोलेरो पिकअप वाहन...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel