24.1 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

डुमरी उपचुनाव की तैयारी को लेकर डीसी-एसपी ने की प्रेस वार्ता, दी कई जानकारी

गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसमें जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से जुटा हुआ है. 5 सितबंर को मतदान और 8 सितबंर को मतगणना को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा मॉनिटरिंग कर रहे है. इसी क्रम में सोमवार देर शाम डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता किया और कई जानकारी दी. मौके पर मीडिया कोषांग प्रभारी सह उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी – नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया जा रहा विशेष सर्च आपरेशन

एसपी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का विशेष सर्च आपरेशन लगतार चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य मुख्यालय से जितने सुरक्षाबलों की मांग की गई थी. सब उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके बाद एंटी नक्सल आॅपरेशन तेज किया जाएगा. किसी मतदाता को डर के माहौल में मतदान करना नहीं होगा. सभी मतदाताओं को सुरक्षित महौल देने की कवायद पूरी की जा रही है.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी – लाईसेंसी हथियार संरेडर कराएं जा रहे है

एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान सुरक्षाबल ने एक लाख रूपए नगद जब्त किए है.

जब्त नगद किनका है पता लगाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि डुमरी में 105 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ है और इन मतदान केन्द्रों के लिए

सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन लगातार चल रहा है. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 827 लाईसेंसी हथियार निर्गत है.

जिसमें 313 हथियार संरेडर किए जा चुके है और हर रोज 20 से 25 ऑर्म्स संरेडर कराएं जा रहे है.

जबकि 463 लोगों पर 107 की कार्रवाई हो चुका है. इधर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि डुमरी विस के

अर्न्तंगत 373 मतदान केन्द्र है. इसमें डुमरी के अलावा बोकारो के चंद्रपुरा और नवाडीह में भी मतदान केंद्र हैं.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

डीसी ने बताया कि 2 लाख 97 हजार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं महिलाओं के लिए पिंक बूथ का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां सुरक्षा बल के लिए प्रतिनियुक्त महिला जवान से लेकर हर मतदान कर्मी महिला ही होगी. डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 5 सितबंर को डुमरी में होना है. इसके लिए 4 सितंबर को ही अनुमंडल से मतदान कर्मी रवाना हो जाएंगे. इसके लिए डिस्पैच सेंटर बनाएं गए है. जबकि दूसरे दिन 5 सितबंर को ईवीएम लेकर सारे मतदान कर्मी वापस गिरिडीह के पचंबा के कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचेगें. जहां 8 सितंबर को मतगणना कराया जाएगा.

डुमरी उपचुनाव की तैयारी – 6 प्रत्याशी चुनाव में खड़ें है

नामंकन की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि 6 प्रत्याशी चुनाव में खड़ें है. जिसमें झामुमो से बेबी देवी, आजसू से यशोदा देवी, एआईएमआईएम से अब्दुल मोविन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में कमल प्रसाद साहु, नारायण गिरी और रोशन लाल तूरी चुनाव मैदान में उतरे है.

रिपोर्टः नमन नवनीत

डुमरी उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles