डीसी रेल आंदोलनकारी सांसदों को सौपेंगे मांगपत्र

धनबाद : चन्द्रपुरा रेलखण्ड बंदी के आंदोलन को समर्थित कतरास डीसी रेल आंदोलनकारियों का जत्था 30 दिसम्बर को विजय कुमार झा व राजेन्द्र प्रसाद राजा के नेतृत्व में धनबाद रेलमंडल में पड़ने वाले स्टेशनों से जुड़े सांसदों को 30 दिसम्बर के बैठक से पूर्व मांगपत्र देगी और बैठक में डीसी रेललाइन अंतर्गत पुर्व में संचालित 26 जोड़ी ट्रेनों का पूर्व के भांति सभी स्टेशनों पर ठहराव सहित कई मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाने की मांग रखेगा.
ये बातें स्थानीय समाजसेवी सह रेलआन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभानेवाले विजय ने एक पीसी के माध्यम से कही. इस दरमियान रेलआन्दोलन के कई समर्थित नेतागण भी मौजूद रहे.इन स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की प्राथमिकता तय करने के लिए धनबाद में सांसदों का जमघट लगेगा. 30 दिसंबर को आहूत मंडल संसदीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए धनबाद डिवीजन ने 18 सांसदों को न्योता भेजा है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, मुख्यालय के प्रिंसिपल चीफ के साथ धनबाद पहुचेंगे. डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक के मद्देनजर धनबाद रेल मंडल में तैयारियां जोरों पर हैं. बैठक में धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा और राज्य सभा के 18 सांसद शिकरत करेंगे. बैठक में रेलवे की योजनाओं के विस्तार पर बातचीत होगी. धनबाद मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से नई ट्रेन चलाने, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, नए-नए स्टॉपज तय करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद अपना सुझाव देंगे. स्टेशनों के उन्नयन और ट्रेनों में यात्री के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर भी सांसद शिकरत करेंगे. बैठक में रेलवे की योजनाओं के विस्तार पर बातचीत भी होगी.

रिपोर्ट : सुरजदेव मांझी

अभी नहीं मिली मंजिल, जारी रहेगी लड़ाई – आंदोलनकारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *