अनंतनाग में शहीद जवान दीपक का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, कई अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

पटना : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए आतंकी हमले में छपरा के दीपक कुमार यादव का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में गृह विभाग के सचिव प्रणय कुमार, पटना की आईजी गरिमा मलिक, जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशासनिक सेवा के कई बड़े अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिहार सरकार के तरफ से कोई भी मंत्री या नेता श्रद्धांजलि अर्पित करने पटना एयरपोर्ट नहीं पहुंचा। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में छपरा के दीपक यादव भी शहीद हो गए थे। दीपक यादव छपरा के लौंवा कला गांव के रहने वाले थे और जम्मू के अनंतनाग में आर्मी के मिलिट्री पारा स्पेशल फोर्स के हवलदार थे। उनका पार्थिव शरीर पटना से छपरा उनके पैतृक गांव जाएगा जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : अनंतनाग में शहीद हुआ छपरा का लाल दीपक, खबर सुन घर में मातम

यह भी देखें :

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img