Latehar: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव – जिले के चितरपुर मुरगाव ग्राम के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिला। यह शव टोरी-शिवपुर रेलखंड के पोल संख्या 11-28/11-30 के बीच पाया गया। संभावना जताई जा रही है कि वृद्ध की मालगाड़ी से टकराकर मौत हुई होगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या कोई दूसरा कारण।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव – मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास जारी :
घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है। आसपास के थानों और ग्रामीणों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच की जा रही है।
रिपोर्टः प्रमेश पांडे
Highlights