तालाब पुल के नीचे युवक का शव बरामद

मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा इलाके के मिर्ची तालाब पुल के नीचे 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। युवक राजा कुमार के लाश को कुत्ते ने नोच खाया। परिजनों की किसी अनहोनी की आशंका जता रही है। वहीं पुलिस कह रही देखने से प्रतीत होता है की गला दबा के हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा हो पाएगा।

आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्ची तलब के पास 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जब शव का शिनाख्त किया गाय तो तो उसकी पहचान लाल दरवाजा निवासी राजा यादव के रूप में हुई। जो चाय के दुकान में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। वहीं रात को वह दुकान से वापस आ रहा था पर घर नहीं पहुंचा और सुबह उसकी लाश मिली। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की रात में उसे किसी जानवर ने नोच खाया है। साथ ही सर पे उसके चोट के भी निशान है। वहीं परिजनों के अनुसार उसने आठ माह पूर्व प्रेम विवाह किया था पर पत्नी छोड़ के चली गई। साथ ही कई बार उसके साला के साथ भी मारपीट भी हो चुका है।

परिजनों ने कहा की उसके साथ कोई अनहोनी की घटना हुआ है। वहीं सूचना पर कोतवाली थाना दलबल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दिया है। इंस्पेक्टर डीके पांडे के अनुसार शव को देखने से प्रतीत होता है की उसकी गला दबा के हत्या की गई है। शव को कुत्तों ने नोच खाया है। एसे में युवक के साथ क्या हुआ ये कहना मुश्किल है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। मृतक तीन भाई दो बहन है सबसे छोटा राजा है एक भाई बाहर रहता है एक भाई दूसरे जगह काम करता है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img