लकड़ी जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, दो वनरक्षी घायल

कोडरमा: जिले में लकड़ी जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें कोडरमा वन प्रमंडल के दो वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना कल देर रात की है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के जियोरायडीह के समीप वनक्षेत्र में बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है, जिसे पकड़ने के लिए कोडरमा वन प्रमंडल के वनकर्मी छापेमारी करने पहुंचे थे।

कुल्हाड़ी से किया गया जानलेवा हमला

वनकर्मियों को देख पहले तो तस्कर लकड़ी लदा ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भाग गए, लेकिन अचानक बड़ी संख्या में तस्कर फिर पहुंचे और वनकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। मारपीट के बाद तस्कर लकड़ी लड़ा ट्रैक्टर का ट्रॉली छोड़ दिया और ट्रैक्टर लेकर जंगल की ओर चले गए। तस्कर और हमलावरों के वापस जाने के बाद वनकर्मी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर वापस लौटे।

घायलों सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए घायल वनरक्षी सदर अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे। घटना में गंभीर रूप से घायल वनकर्मी ललन और राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसपी अनुदीप सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक टीम का गठन कर घटना स्थल पर छापेमारी की जाएगी और रणनीति बनाकर तहत दोषियों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

हमलावरों पर होगी कार्रवाई

वहीं डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लकड़ियों की तस्करी की सूचना पर 04 वनरक्षी जंगल में पहुंचे थे, जहां उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने इस मामले में उन्होंने एसपी से बात की है और हमलवारों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टः अमित कुमार

Share with family and friends: