बीच सड़क पर नाचती मौत, पत्नी और बेटी को गोली मार हत्यारे ने खुद को भी उड़ाया
Patna- बीच सड़क पर नाचती मौत- राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर आयी है.
Highlights
पुलिस कॉलनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर अपनी बेटी और पत्नी की गोलीमार कर हत्या करने के
बाद खुद को गोली मार लिया. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्यारे की पहचान राजीव के रुप में हुयी है.
बताया जा रहा है कि राजीव की यह दूसरी शादी थी, पहली पत्नी के बाद उसने पहली पत्नी की
छोटी बहन शशि प्रभा के शादी रचाई थी, राजीव को पहली पत्नी से एक बेटी संस्कृति थी.
हाल के दिनों में राजीव का दूसरी पत्नी शशि प्रभा संबंध ठीक नहीं रहा, दोनों के बीच तकरार बढ़ती गयी,
बात तलाक तक आ पहुंची.
लेकिन राजीव की बेटी संस्कृति अपने पिता के साथ नहीं रहकर अपनी मौसी और राजीव की परित्यक्ता
पत्नी शशि प्रभा के साथ रह रही थी, राजीव को यही बात खाये जा रही थी. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रह रही थी.
इस बीच राजीव को इस बात की जानकारी मिली कि उसकी बेटी संस्कृति और पूर्व पत्नी शशिप्रभा बेगूसराय से पटना आ रहे हैं.
यह खबर सुनते ही राजीव ने वह किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी,
उसके आसपास रहने वालों ने उसकी इस मानसिक स्थिति का आकलन नहीं किया था.
उन दोनों से राजीव की मुलाकात गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुई .
उसके बाद राजीव ने दोनों को गोली मार दी. इस दौरान शशि प्रभा की मां भी उनके साथ थी.
Watch us on youtube : 22Scope Live
रिपोर्ट- प्रणव राज