पटना: मोकामा गोलीकांड मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सेशन कोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है। अनंत सिंह अब जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। सेशन कोर्ट में जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। इससे पहले अनंत सिंह की जमानत याचिका को एमपी एमएलए कोर्ट ने भी ख़ारिज कर दिया था।
Highlights
पटना में Bulldozer कार्रवाई, अवैध निर्माण को ढहाया, लोगों ने कहा वर्षों से…
कोर्ट में सरेंडर किया था Anant Singh ने
उन्होंने सेशन कोर्ट का रुख किया जहां से एक बार फिर उन्हें झटका लगी है। बता दें कि बीते दिनों मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में दर्जनों राउंड गोलियां चली थी। जिसके बाद पुलिस ने चार FIR दर्ज किया था। मामले में एक आरोपी सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Paper व्यवसायी के घर लाखों रूपये की डकैती, हथियार के बल पर….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट