Thursday, August 7, 2025

Related Posts

वित्तीय मामले पर दीपक प्रकाश ने सरकार को घेरा, पेश किया आंकड़ा

रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार सिर्फ झूठ का रोना रोती है. केंद्र के आवंटित पैसे को खर्च नहीं कर पाती है. 2009 से 2014 के बीच यूपीए सरकार ने झारखंड को 35,998 करोड़ कर हस्तांतरण किया जबकि 21,069 करोड़ सहायता अनुदान दिया. इसके इतर 2014 से 2019 के बीच एनडीए की सरकार ने झारखंड को 89,648 करोड़ कर हस्तांतरण किया जबकि 44,641 करोड़ सहायता अनुदान दिया. कुल मिलाकर देखे तो 2009 से 14 और 2014 से 19 के बीच 149.04 प्रतिशत कर हस्तांतरण में बढ़ोतरी हुई, जबकि 111.88 प्रतिशत सहायता अनुदान में वृद्धि हुई.

उन्होंने कहा कि 2019 से 2022 के बीच केंद्र सरकार ने झारखंड को 62,315 करोड़ कर हस्तांतरण किया और 45,362 करोड़ सहायता अनुदान दिया. बीजेपी सरकार की तुलना में भी ज्यादा पैसा हेमंत सरकार को दिया गया है. औसतन प्रत्येक वर्ष देखा जाए तो 2009 से 14 में झारखंड को प्रत्येक वर्ष 7199.6 करोड़ जबकि 2014 से 19 में 17,929.6 करोड़ व 2019 से 22 के बीच 20,771.6 करोड़ कर हस्तांतरण किया गया. जबकि सहायता अनुदान के तहत 2009 से 14 में प्रत्येक वर्ष 4213.8 करोड़, 2014 से 19 में 8928.2 करोड़ व 2019 से 22 के बीच (लगभग दो गुना) 15,120.6 करोड़ सहायता अनुदान दिया गया.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि 2009 से 14 तक वित्त आयोग अनुदान से 5079 करोड़ जबकि 2014 से 19 तक 6963 करोड़ दिया गया. जो कि 2009 से 14 के तुलना में 2014 से 19 में 37 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं 2019 से 14 जनवरी 2022 तक 11,008 करोड़ रुपया आवंटित किया गया.

बिहार में छात्रों के हंगामे पर दीपक प्रकाश ने ये कहा

दीपक प्रकाश ने बिहार में छात्रों के हंगामे पर कहा कि युवाओं को रोजगार देने की भरपूर कोशिश कर रही है. बिहार सरकार, बेरोजगारी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. दीपक प्रकाश ने रांची में गैंगवार वाली घटना पर कहा कि ये चिंता का विषय है कि राजधानी के लोग भी सुरक्षित नही हैं. तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री उस इलाके में रहते हैं. कई मंत्री और अधिकारी उस इलाके में रहते हैं, लेकिन इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है. इससे समझा जा सकता है कि अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो चुके हैं. इतना ही नही चाईबासा की घटना ओर चिंता बढ़ा रही है कि देश विरोधी ताकत सक्रिय हो चुकी है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसी शक्तियों को कुचलने के लिए मुकदमे किये थे, लेकिन इस सरकार ने सभी मामले को वापस ले लिया.

रिपोर्ट : मदन सिंह

हादसे के लिए कंपनी, सरकार और प्रशासन जिम्मेवार, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे सरकार-दीपांकर भट्टाचार्य

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe