जमशेदपुरः जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आर्चरी टीम का दो दिवसीय एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन ट्रायल खत्म हो गया. प्रतियोगिता आयोजन बांग्लादेश में किया जाना है.
इस ट्रायल में झारखंड के कई खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन आर्चरी की स्टार खिलाड़ी दीपिका कुमारी इस सिलेक्शन ट्रायल से अनुपस्थिति रही. दीपिका प्ले ग्राउंड में प्रैक्टिस करने तो पंहुची थी, लेकिन ट्रायल में शामिल नहीं हुई.
जब कोच पूर्णिमा से इस बावत सवाल पूछा गया तो कोच ने कहा कि ट्रायल में शामिल होना उनकी मर्जी है, संभव है कि इस मैच के लिए खुद को फिट नहीं समझ रही होगी या किसी अन्य मैच की तैयारी में जुटी होगी. इस मामले में दीपिका से बात करने की भी कोशिश की गई, लेकिन दीपिका बगैर जबाव दिए ही निकल गई.
रिपोर्टः लाला जुबीन
13वीं राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रांची की महिलाओं ने मारी बाजी