Delhi Blast: सोमवार शाम को दिल्ली में हुए धमाके के बाद से पूरा देश हाई अलर्ट पर चला गया है. दिल्ली पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये धमाका हुंडई की i20 कार में हुई थी. इस धमाके में लगभग 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के लिए बता दें, घटना स्थल पर धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद 5 से 6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं धमाके की खबर मिलने के बाद देश के सभी लोग अपने-अपने परिजनों को फोन लगाने लगे.
वहीं उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक व्यक्ति ने अपने तीनों बच्चों को फोन लगाया. व्यक्ति का नाम भूरे मिश्रा है. इनके कॉल का जवाब तीन में से दो बच्चों ने दिया. इनका एक बेटा दिनेश मिश्रा ने इनके फोन का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद भूरे मिश्रा काफी डर गए और इनका ये डर सच साबित हुआ. दिनेश सोमवार को लाल किला घूमने के लिए गया था. धमाके के वक्त वह वहां मौजूद था और धमाके में मारा गया था.
Delhi Blast: कार्ड दुकान में काम करता था दिनेश
मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश मिश्रा दिल्ली में एक कार्ड की दुकान में काम करता था. दिनेश तीन बच्चों (दो बेटी और एक बेटा) का पिता था. दिल्ली में वह अपने भाइयों और आठ साल के बेटे के साथ रहता था. उनका बाकी परिवार श्रावस्ती में रहता है. वह दिल्ली में लगभग 10 साल से था. दिनेश के पिता ने बताया कि दिनेश एक हफ्ते पहले अपने परिवार से मिलने के लिए घर भी आया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से दिनेश की मां (रीना) और पत्नी (सावित्री) बेसुध अवस्था में है. उन्होंने आगे कहा कि हमने इस घटना में अपना सबकुछ खो दिया.

Delhi Blast : 2 हफ्ते पहले कार का कराया गया था प्रदूषण जांच, सामने आई CCTV फुटेज
Delhi Blast: कार के असली मालिक को पुलिस ने लिया हिरासत में
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने i20 के असली मालिक मोहम्मद सलमान को अपने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया कि उसने इस कार को मार्च के महीने में ही देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. जिसके बाद देवेंद्र ने इसे आमिर राशिद नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. जिसके बाद आमिर राशिद ने इस कार को उमर मोहम्मद को दे दिया. इस सभी चीजों में तारीख भी शामिल था. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि इस i20 कार को सात बार बेचा गया था.
Highlights

































