मुंबई : गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनरों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स इलेवन को 9 विकेट से पराजित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 115 रनों का स्कोर बनाया. कप्तान मयंक अग्रवाल ने 24 रन और जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए.
इसके अलावा शाहरुख खान और राहुल चाहर ने 12-12 रन बनाए. खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट लिए. मुस्तफिजुर को एक विकेट मिला.
जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत शानदार रही. ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने तूफानी शुरुआत की और मात्र 6 ओवर में ही 82 रन ठोक दिए. पृथ्वी शॉ 41 रन बनाकर आउट हुए. वार्नर ने नाबाद 60 और सरफराज ने नाबाद 12 रन बनाएं. 10.3 ओवरों में ही 119 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच बने.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास