रांचीः आज विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने शिक्षक बहाली का मामला उठाया। विधायक ने सदन में उर्दू शिक्षकों की बहाली को खत्म करने का मामला उठाया है।
इस मुद्दे पर प्रभारी मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि लगभग 8 हजार उर्दू शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया चल रही है। सरकार जल्द से जल्द बहाली को पूरा करेगी।
विधायक राजेश कच्छप ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग
विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है। विधायक ने पत्रकार बीमा, पत्रकार आयोग गठन की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी देने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-जनसंचार विभाग की नेहा नंदिनी को मिला स्वर्ण पदक
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, विषम परिस्थितियों में काम करते हैं। उन्हें पत्रकार स्वास्थ्य बीमा, आवास व अन्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मिलना चाहिए।
पाइपलाइन बिछाने से जनता परेशान-सीपी सिंह
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने पेयजल सुविधा के लिए जो पाइपलाइन बिछाया जा रहा है वो कितने दिनों में रिस्टोर किया जाएगा, सड़कों को कोड़ दिया गया है, न तो पानी मिला न ही सड़क मरम्मत की गई।
ये भी पढ़ें-PhonePay पर 1 रुपये डलवाकर पैसे उड़ा ले गए ठग
इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच कराने का आश्वासन दिया है इस कमेटी में सत्ता पक्ष और विपक्ष से एक एक सदस्य और सीपी सिंह इस कमिटी में रहेंगे।
2025 तक पूरा हो जाएगा पाइपलाइन बिछाने का काम-मंत्री सत्यानंद भोक्ता
प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूरे शहर में पानी का पाइपलाइन बिछाने का काम किया जायेगा ऐसे में अगस्त 2025 में काम पूरा किया जाना है।
ये भी पढ़ें-1 मार्च के जगह आज चलेगा ट्विटर अभियान-देवेन्द्र नाथ महतो
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि ये एक जगह की शिकायत नहीं है, इसके लिए विधानसभा की एक कमिटी बना दी जाए और कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाये।