जनरल अस्पताल के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन

बोकारो: 75%स्थानीय विस्थापितों को नियोजन में बहाल करने की मांग को लेकर विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट मोर्चा के बैनर तले विस्थापितों ने बोकारो जनरल अस्पताल के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया।

विस्थापितों ने कहा कि बोकारो जनरल अस्पताल में कांट्रेक्टर पर फोर्थ ग्रेड सफाई कर्मी और अटेंडेड में लोगो को बहाल किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय को ना लेकर बाहर के जिले वा राज्य से लोगों को बहाल किया जा रहा है।

विस्थापित संगठनों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन से कई बार वार्ता हुई मगर वह विफल रही झारखंड सरकार के द्वारा स्थानीय लोगों को नियोजन में 75% बहाली लेना है मगर अस्पताल प्रबंधन इसका उलंघन कर यहां के विस्थापितों से भेदभाव कर रहा है।

विस्थापितों ने बाहरी लोगों से पैसे लेकर बहाल किए जाने का भी आरोप लगाया है और कहा की अगर इस बार बी. जी .एच . प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो हम सभी विस्थापित उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Share with family and friends: