यूरिया खाद की कमी से जुझते किसानों का प्रदर्शन

Rohtas– खाद की कमी से जुझते किसानों का गुस्सा अब सातवें आसमान है. रवि फसल में छिड़काव के लिए खाद दुकानों पर किसानों की लम्बी लाइन लगी है. सासाराम के विभिन्न क्षेत्रों से किसानों विस्कोमान पहुंच रहे है, किसानों की लाइन लम्बी ही होती जा रही है. लेकिन घंटों लाइन लगाने के बाद भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

खाद की इस किल्ल्त और कालाबाजारी से परेशान किसानों ने करहगर मोड़ के पास खाद लदा ट्रक को देख ट्रक को रोकवा दिया और घंटों नारेबाजी करते रहें. इसी बीच किसानों ने रोहतास जिला कलेक्ट्रेट सासाराम के समीप पुरानी जीटी रोड को भी जाम कर दिया. किसानों ने इस मौके पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित किसानों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी समझाने की कोशिश की गई. लेकिन इस कोशिश को कोई नतीजा नहीं निकल सका.

गौरतलब हो कि सासाराम में खाद रैक प्वाइंट पहुंचने पर रैक पॉइंट सासाराम से खाद लोड कर के आवंटन वाले जगहों पर ढुलाई कार्य जारी है. रैक प्वाइंट से सासाराम के विभिन्न प्रखंडों में खाद भेजा तो जा रहा है. लेकिन किसानों का आरोप है कि सारा खाद किसानों को नहीं देकर बिचोलियों को दिया जा  रहा है. खाद की कालाबाजारी की जा रही है. इसके कारण ही किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट-दीनानाथ 

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *