मझौलिया (पश्चिम चंपारण) : मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के डुमरिया गांव वार्ड नंबर-6 के उपभोक्ताओं ने मझौलिया गोदाम से ससमय राशन नहीं मिलने से खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं में जयलाल साह, गीता देवी, रंभा देवी, महिन्द्र साह, हेमंती देवी, हीरा साह, संकेशी देवी और शंकर साह आदि ने बताया कि जब हमलोग डीलर के पास राशन लेने के लिए जाते है तो डीलर चन्देश्वर प्रसाद यादव कहते हैं कि गोदाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। इसलिए राशन लेट हो गया है। मझौलिया गोदाम से ससमय राशन नहीं मिलता है। जिसको लेकर गरीबों उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं इस संबंध में डीलर चन्देश्वर प्रसाद यादव ने जिलापदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर कि ससमय राशन उठाव की मांग की है।
यह भी पढ़े : बलथर गांव के एक शिक्षक ने SHO में किया क्वालीफाई, इलाके में खुशी की लहर
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope