पटना : सीटेट शिक्षक अभ्यर्थी सातवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर आज यानी शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन में बैठे हैं। उनका साफतौर पर कहना है कि जिस तरीके से रिजल्ट में धांधली हो रही है उस पर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार को हमारी बातों को सुनना होगा।
उन्होंने साफतौर पर कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि ओएमआर शीट में भी एडिट किया गया है। 24 तारीख को उनका अंतिम डेट दिया गया है और बीपीएससी ऑफिस 26 तक बंद रहेगा। ऐसे में जितने भी अभ्यर्थी हैं वह काफी परेशान है। डीएलएड के रिजल्ट में धांधली हुई जिस कारण हमलोगों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बात दें कि भारी संख्या में सीटेट शिक्षक अभ्यर्थी कार्यालय के पास जमा हुए हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट

