Deoghar : जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब एक युवती का शव सड़ी गली हालत में बरामद किया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़ीया गांव के पास की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन संरक्षक ने की मुलाकात…
Deoghar : सड़ी गली हालत में झाड़ियों के बीच मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़ीया गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच एक शव देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों के बीच से शव को बाहर निकाला और जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन संरक्षक ने की मुलाकात…
युवती का शव काफी क्षत-विक्षत हालत में मिली थी जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल लग रहा था। हालांकि पुलिस स्थानीय लोगों से युवती की पहचान करने में जुट गई है। वहीं मामले में कुंडा थाना प्रभारी संतोष मंडल ने कहा कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Ranchi में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला…