देवघर: सावन के पवित्र महीने में जहां एक ओर देवघर श्रद्धालुओं से गुलजार है, वहीं दूसरी ओर झारखंड के देवघर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ पर एक कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में अब तक पांच श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं।
देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) रवि कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बस के चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। यह 32 सीटर प्राइवेट बस हसडीहा मार्ग होते हुए बासुकीनाथ धाम की ओर जा रही थी। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे हुए थे लेकिन गनीमत रही कि कोई विस्फोट नहीं हुआ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर बस से बाहर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस लगभग 100 फीट तक घिसटती हुई एक ईंटों की दीवार से जा टकराई, जिससे और अधिक लोग घायल हो गए।
एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सभी घायलों को पहले मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और फिर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को देवघर सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
अब तक 23 घायल श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में जारी है। इनमें से कुछ की स्थिति नाजुक है। प्रशासन की ओर से घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। साथ ही, एक अतिरिक्त एंबुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेजी गई है।
हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, जिसमें चालक की झपकी, बस की तकनीकी स्थिति और मालिकाना हक की भी जांच की जा रही है।