Deoghar : शादी में गया था युवक अगले दिन जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला शव, हत्या की आशंका…

Deoghar : सारठ विधानसभा क्षेत्र स्थित खागा थाना क्षेत्र के मोहनपुर जंगल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पेड़ से लटकते हुए संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी नरेश हांसदा के रुप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Deoghar : घटना के बाद बिलखते परिजन
Deoghar : घटना के बाद बिलखते परिजन

ये भी पढ़ें- Gumla Crime : नशे के कारोबार का भंडाफोड़, ब्राउन शुगर के साथ मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार… 

गांव के चरवाहों ने दी घटना की जानकारी

जानकारी के अनुसार अगल बगल गांवों के चरवाहे लोग रविवार सुबह मवेशी चराने जंगल की ओर गया था तो देखा कि एक युवक पेड़ पर लटका हुआ है। शव मिलते ही वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद चरवाहो ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : कार और आयरन लदे ट्रक में जोरदार टक्कर, टली बड़ी घटना… 

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना खागा थाना पुलिस को दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक युवक का पहचान मोहनपुर गांव निवासी नरेश हांसदा के रूप में किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। और मामले को लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई।

च8 22Scope News

ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : साली के प्यार का ऐसा चढ़ा नशा हद से गुजर गया आशिक, अपने ही छोटे भाई की करवा दी हत्या और… 

Deoghar : 9 मई को कोंगा पाड़ा शादी जाने की बात कहकर निकला था घर से

इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नरेश हांसदा विगत 9 मई को कोंगा पाड़ा एक शादी घर गया था, लेकिन शादी घर से अपना घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका पता नहीं चल पाया। इसी बीच खबर मिली की युवक का शव जंगल में फांसी के सहारे लटका हुआ है।

ये भी पढ़ें- Ramgarh Accident : रफ्तार का कहर! पानी टैंकर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत…

घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं किया है बल्कि उसे कोई मार कर पेड़ पर लटका दिया है। इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि हत्या है या आत्महत्या। यदि हत्या किया गया है तो ऐसे अपराधियों को ढूंढ निकाला जाएगा। इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हरेकृष्ण मिश्रा की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img