Lateral Entry को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा ‘कांग्रेस का पाप’

Lateral Entry

पटना: यूपीएससी के द्वारा लैटरल एंट्री के तहत भर्ती के विरोध में विपक्ष ने पहले जम कर केंद्र पर निशाना साधा और फिर केंद्र ने यह कर लैटरल एंट्री पर रोक लगा दी कि प्रधानमंत्री सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं। लैटरल एंट्री पर रोक लगाने के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी मजबूती का नतीजा है कि केंद्र सरकार को हमारे दबाव में आ कर लैटरल एंट्री को वापस लेना पड़ा।

तेजस्वी के इस बयान पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया और कहा कि यह कांग्रेस का पाप है। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह आज का फैसला नहीं है, यह कांग्रेस पार्टी का पाप है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोई आईएएस नहीं थे वे भी 1976 में इसी तरह से फाइनेंस सेक्रेटरी बने थे। सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई की।

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह लोग सरकार में थे तो इसी तरीके का फार्मूला अपनाते थे लेकिन मोदी सरकार ने सब का सम्मान करते हुए इस पर रोक लगा दिया। वहीं आरक्षण के मामले को लेकर भारत बंद पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह एससी एसटी मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी तो फिर यह भारत बंद किस लिए हो रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Aurangabad में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई मंत्री प्रेम कुमार के कार्यक्रम की जानकारी

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Lateral Entry Lateral Entry Lateral Entry

Lateral Entry

Share with family and friends: