Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बिहार के संतुलित विकास से ही देश का विकास संभव, MIT कॉलेज में एकदिवसीय…

MIT कॉलेज मुजफ्फरपुर में “Entrepreneurship Development ” विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में स्थित MIT  कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा Entrepreneurship Development विषय पर एक दिवसीय एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 1980 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र एवं पूर्व IAS अधिकारी विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि MIT को राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि वी के सिंह जैसे विशिष्ट पूर्व छात्रों के सहयोग से संस्थान नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।

उन्होंने बोर्ड ऑफ गवर्नेंस अभिन्न हिस्सा बताते हुए उनके सतत सहयोग की सराहना की। वही 1990 बैच के पंजाब कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं, का शैक्षिक जीवन मुजफ्फरपुर में ही बीता। उन्होंने 32 वर्षों की प्रशासनिक सेवा में कई अहम जिम्मेदारियाँ निभाईं और चंडीगढ़ को स्वच्छ,विकसित शहर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा,कुछ भी असंभव नहीं है। यदि हम ठान लें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर लगेगी रोक या रहेगा जारी, फैसला इस दिन…

उन्होंने सिविल सेवा को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। और भारत के वर्तमान समय को एक “निर्णायक मोड़” बताया। उन्होंने बिहार की भौगोलिक चुनौतियाँ, फ्रेट इक्वलाइजेशन नीति, और क्षेत्रीय असमानताओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार का संतुलित विकास नहीं होगा, तब तक देश का समग्र विकास संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विकास तभी संभव है जब हम स्वयं प्रयास करें।

उद्यमिता एक मानसिकता है, जिसे कोई भी सीख सकता है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावे विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ वाई एन शर्मा, डॉ आर पी गुप्ता, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ रजनीश कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी, फैकल्टी सदस्य प्रो आशीष, प्रो चेतना सागर, डॉ शिवालिका, डॉ राजेश, डॉ प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  सरकार के इस योजना की बदौलत राष्ट्रपति भवन पहुंचा कटिहार का मनीष, आज…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट