नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अब विराम लग गया है। भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर यानी युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा गया। भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर को सहमति दे दी। आज फिर दोनों देशों के बीच डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) स्तर पर बातचीत होगी। दोपहर 12 बजे दोनों देश के डीजीएमओ बात करेंगे।
Highlights
सोमवार को होगी अहम वार्ता
अब भारत और पाकिस्तान दोनों देश के साथ तनाव के बीच दोनों देशों के डीजीएमओ ऑफिस के बीच सोमवार को अहम वार्ता होगी। जिसमें दोनों ही अपनी बात रखेंगे। इससे पहले सीजफायर को लेकर दो बार वार्ता हो चुकी है और इसमें भारत ने पाकिस्तान से छोटे हथियारों की फायरिंग का मुद्दा उठाया था। भारत ने पाकिस्तान को लगातार सीमा पार फायरिंग रोकने को भी कहा था। पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल कासिफ अब्दुल्ला ने भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को शनिवार को तीन बजकर 35 मिनट पर कॉल किया था फिर शाम पांच बजे से दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़े : Breaking : “ऑपरेशन सिंदूर का मकसद केवल आतंकवाद का सफाया”-तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस…
यह भी देखें :