Dhanbad Accident : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व एनएच-19 पर बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया। बागदुडीह चिटाही आदिवासी टोला निवासी हलोदी हेंब्रम की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटकर घर लौट रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें- Koderma : एक ही ऑटो में सवार थे 9 लोग, पिकअप ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, दो की दर्दनाक मौत…
Dhanbad Accident : सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
हादसे की यह घटना हटिया मोड़ के पास उस वक्त घटी जब बारिश हो रही थी और महिला छतरी लेकर सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : गला घोंटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान महिला छाता लेकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान निरसा की ओर से तेज़ रफ्तार से जा रहे एक कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में महिला को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान रात में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : बाल-बाल बचे, ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर ड्रोन हमला!
29 मई को तय थी छोटे बेटे की शादी
मिली सूचना के मुताबिक मृतक हलोदी हेंब्रम के छोटे बेटे सुधीर हेंब्रम की शादी 29 मई को तय थी। पूरे परिवार में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं। शादो को लेकर हलोदी खुद रिश्तेदारों को निमंत्रण देने के लिए निकली थी लेकिन वे हादसे की शिकार हो गई। यह हादसा परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घटना के बाद अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं।
Highlights