Dhanbad ATS Raid : झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ की गई छापेमारी में एटीएस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवकों पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों HuT (हिज्ब उत-तहरीर), AQIS (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट), और ISIS से जुड़कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।
Highlights

Dhanbad Suicide : अचानक छत से कूदकर महिला ने कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Dhanbad ATS Raid : एटीएस और एनआईए की टीम ने की छापेमारी
एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये संगठन सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए राज्य के युवाओं को गुमराह कर अपने नेटवर्क में शामिल कर रहे हैं। इनपर धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने, अवैध हथियारों के कारोबार और राष्ट्र विरोधी प्रचार-प्रसार का आरोप है।

धनबाद जिले में कई संदिग्ध स्थानों पर एटीएस और एनआईए की संयुक्त टीम ने एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान धनबाद अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेट गुदरेज़, अलीनगर, अमन सोसाइटी और शमशेर नगर क्षेत्रों से गुलफाम हसन, मोहम्मद शहजाद आलम, आयान जावेद और उसकी पत्नी शवनम प्रवीण सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Hazaribagh Band : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग में स्वत: बंद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के…
हथियार सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े दस्तावेज व पुस्तकें बरामद की गई हैं। इस मामले में एटीएस रांची में विधिवत आपराधिक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi डीसी के निर्देश पर आधी रात चले रात्रि निरीक्षण से मचा हड़कंप…
गौरतलब है कि HuT को भारत सरकार ने 10 अक्टूबर 2024 को यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत प्रतिबंधित किया था। यह गिरफ्तारी HuT के प्रतिबंधित होने के बाद देश में दर्ज हुआ पहला आपराधिक मामला है, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ा अलर्ट है।
अनिल पांडे/सौरव सिंह की रिपोर्ट–