Dhanbad : आज लाडो रानी और अशर्फी ब्लड बैंक के सौजन्य से हीरक बायपास रोड स्थित साधना हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 40 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी ब्लड डोनेट किया। करीब 60 लोग खून देने के लिए आए थे उनमें से कुछ लोग जिन्हें थायराइड, बीपी, शुगर की बीमारी थी और खून की कमी पाई गई वह लोग को छोड़कर 40 लोगों ने रक्तदान किया।
लाडो रानी की तरफ से डॉक्टर साधना, डॉक्टर रामानुज ,सुनील शाही जी ,अर्चना कुमार जी, अर्चना जी, बबीता सिंह राजपूत, लक्ष्मी श्रीवास्तव, आरती जी ,चिरंजीवी, राजाराम ,राजीव, ओम, श्यामल, अभिजीत इत्यादि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान भी किया। आज के रक्तदान की मुख्य बात यह रही कि डॉक्टर साधना और उनके छोटे बेटे अंशुल राज दोनों ने एक साथ ही रक्तदान किया।
चिरंजीव कुमार ने आज 25वीं बार रक्तदान किया। शीला राणा ने जिनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है आज पहली बार रक्तदान की है। सभी लोगों ने अपना अपना अनुभव बताया और कहा की रक्त ना तो कहीं पेड़ पर फलता है ना कहीं बाजार में मिलता है यह हमारे शरीर में ही बनता है और जीवन संजीवनी प्रदान करता है, तो आओ किसी की रगों में जीवन बनकर बहे और रक्तदान करें।
धनबाद से राजकुमार जायवाल की रिपोर्ट—