Dhanbad Breaking : धनबाद जिले के निरसा में मंगलवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरुष और बच्चों ने निरसा थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान समाज के लोग जोरदार नारेबाजी करने लगे।
ये भी पढ़ें- Breaking : झारखंड में दिल्ली से भी बड़ा शराब घोटाला, जिनका नाम दिया वहीं कांड में-बाबूलाल का दावा…

Dhanbad Breaking : राजद नेता तारापोदो धीवर के गिरफ्तारी की मांग
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजद नेता तारापोदो धीवर ने एक आदिवासी युवक को कोयला चोरी के झूठे मामले में फंसा दिया है, जिससे आक्रोशित होकर आदिवासी समुदाय ने थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तारापोदो धीवर को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें सौंपा जाए।
ये भी पढ़ें- Breaking : कल होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
जब तक न्याय नहीं मिलेगा तबतक नहीं हटेंगे

ये भी पढ़ें- Bokaro में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो महिला समेत चार की मौत, तीन एक ही परिवार के…
पुलिस द्वारा बार-बार समझाने और स्थिति को शांत करने की कोशिश के बावजूद आदिवासी समाज के लोग टस से मस नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वे थाना परिसर से नहीं हटेंगे।
ये भी पढ़ें- TAC Meeting : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता टीएसी की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई निर्णय…
घटना के कारण थाना परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि मामला शांति से सुलझाया जा सके।
आजाद अंसारी की रिपोर्ट–
Highlights