Dhanbad: सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर भगाया, 27 दिन बाद लड़की बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad: चिरकुंडा क्षेत्र से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर नौवीं कक्षा की 16 वर्षीय किशोरी को भगाने के मामले में चिरकुंडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 27 दिनों की खोजबीन के बाद पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के आलमबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

Dhanbad: तीन लड़कियों को भगा चुका है आरोपी

जानकारी के अनुसार, आरोपी अर्पित शर्मा आदतन अपराधी है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अब तक तीन नाबालिग लड़कियों को भगा चुका है। इस बार उसने 7 जून 2025 को पीड़िता को उसके घर से बहला-फुसलाकर भगाया था। नाबालिग लड़की के पिता की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 96 और पोक्सो एक्ट की धारा 8/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Dhanbad: टेक्निकल सेल की मदद से मिला सुराग

इस मामले की तह तक पहुंचने में टेक्निकल सेल की अहम भूमिका रही। पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पता लगाया कि आरोपी ने पहले पीड़िता को लेकर वाराणसी में एक होटल में नौकरी शुरू की और वहीं उसके साथ रह रहा था। इसके बाद वह लगातार स्थान बदलता रहा हरिद्वार, सिहोर (मध्यप्रदेश), गुवाहाटी (असम) और अंत में लखनऊ पहुंचा।

Dhanbad: नाबालिग का बयान दर्ज

अर्पित शर्मा का लोकेशन लगातार बदलने के कारण पुलिस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को चौपारण से सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर चिरकुंडा लाया गया। वहीं बरामद की गई नाबालिग छात्रा को 164 के बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img