Dhanbad : सीएम हेमंत सोरेन आज धनबाद (Dhanbad)दौरे पर रहेंगे। धनबाद के बलियापुर में सीएम हेमंत सोरेन आज करीब 20 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके साथ ही सीएम अभ्यर्थियों के बीच करीब परिसंपत्तियों का भी वितरण भी करेंगे।
ये भी पढ़ें- Ranchi : इंतजार की घड़ियां खत्म, इस दिन शुरु होगी कांटाटोली फ्लाईओवर…
बता दें कि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की तरफ से आज धनबाद के बलियापुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन शामिल होने वाले हैं।
Dhanbad : परिवहन भत्ता और रोजगार भत्ता भी हस्तांतरित करेंगे सीएम
कार्यक्रम के दौरान सीएम निजी क्षेत्र में रोजगार पाने वाले करीब 20 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी और 77 औद्योगिक प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थियों के बीच सीएम नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें- Palamu में खिड़की का ग्रिल तोड़कर लाखो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस…
इसके साथ ही प्रशिक्षण ले चुके 32 हजार 661 छात्रों के बीच डीबीटी के माध्यम से करीब 12.72 करोड़ रुपए डालेंगे। इसके साथ ही परिवहन भत्ता और रोजगार भत्ता भी हस्तांतरित करेंगे।