धनबाद : शहर में इन दिनों अपराधियों ने चोरी-छिनतई करने की बजाय जगह-जगह पर लगाये गये एटीएम के भीतर घुसकर मशीन को उखाड़ कर ले जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना शहर के सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में हुई. जहां गुरुवार की देर रात एक्सिस बैंक के एटीएम रूम में अपराधी घुस गए. वहां लगे एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला.
एटीएम के लॉकर को तोड़ने का प्रयास
आशंका व्यक्त की जा रही है कि एटीएम के लॉकर को तोड़ने का अपराधियों ने प्रयास की. जिसमें वह कामयाब नहीं हो सके. हालांकि मामले की विस्तृत जानकारी एक्सिस बैंक के अधिकारियों के पहुंचने के बाद पता चल सकेगा. परंतु प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. जिससे मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं शुक्रवार की सुबह लोगों ने जब मशीन को क्षतिग्रस्त देखा तो इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है. वहीं बैंक अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
Highlights

