भारत माता की जयघोष से इलाका गुंजायमान
धनबाद।मंगलवार को धनबाद में शहीद BSF जवान रवि शंकर साव के अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ी.
बीएसएफ 200 वीं बटालियन के जवान रविशंकर त्रिपुरा में बांग्लादेश बोर्डर पर तैनात थें,वहीं ड्यूटी के दौरान करंट लगने से शहिद हुए थें।उनके पिता ने घटना के जांच की मांग भी
की है.इससे पूर्व अहले सुबह विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर दमदम एयरपोर्ट लाया गया वहां से सड़क मार्ग से धनबाद के गोविन्दपुर स्थित आवास पहुंचा।
जहां अंतिम दर्शन एवं यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटें.
पूरे राजकीय सम्मान के साथ खुदिया नदी कि तट पर अंतिम संस्कार किया गया.
BIG BREAKING : लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगी आग
अंतिम यात्रा के दौरान भारत माता की जय,शहीद रवि शंकर अमर रहे और जबतक सूरज चांद रहेगा शहीद रवि शंकर तेरा नाम रहेगा के नारे से इलाका हुआ गुंजायमान.
अंतिम यात्रा में कई जगहों पर फूलों की बारिश कर शहीद को अंतिम विदाई दी गयी.
मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुएं।स्थानीय लोगों एवं परिवार के सदस्यों को उनके छोटे छोटे बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है जिसका खुलासा उन्होंने न्यूज़ 22
सकोप से बातचीत के दौरान किया.
Highlights

