Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात जैसे ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लिया वैसे ही पूरा देश जश्न में डूब गया। सिर्फ देश ही नहीं झारखंड में भी कई जगहों पर पीएम बनने के बाद पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गई। इस बीच धनबाद में भी जश्न मनाया गया।
ये भी पढ़ें- PM Modi : नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार बने देश के प्रधानमंत्री …
कई जगह की जा रही है आतिशबाजी
नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम बनने की खुशी में जगह-जगह पर आतिशबाजी की गई। कई जगहों पर पटाखे फोड़े गए एवं मिठाइयां बांटी गई। खुशी मनाने वालों में न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता बल्कि भारी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- Kalpana Soren आज इतने बजे लेंगी शपथ…
बता दें कि नरेन्द्र मोदी पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के दूसरे नेता बने हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ लेते ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। कोई गले मिलकर शुभकामनाएं दे रहा है तो कोई पटाखे फोड़ कर।