Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

फर्जी TTE बनकर यात्रियों से वसूली करते सेना का जवान गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ाया

Desk. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक सेना का जवान फर्जी टीटीई (TTE) बनकर ट्रेन में यात्रियों से पैसे वसूलते पकड़ा गया। यह पूरा मामला झेलम एक्सप्रेस का है, जो झांसी से ग्वालियर की ओर जा रही थी।फर्जी TTE बनकर यात्रियों से वसूली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कमल पांडे, जो भारतीय सेना में कार्यरत है, ट्रेन की बोगी में यात्रियों से खुद को TTE बताकर अवैध वसूली कर रहा था। वह बिना सीट यात्रा कर रहे यात्रियों को सीट दिलाने का झांसा देकर पैसे ले रहा था। इसी दौरान एक यात्री ने पूरी...

Hazaribagh:लापता डुग्गू कुमार (4 वर्ष) का शव कार के पास संदिग्ध हालत में मिला, हत्या की आशंका

Hazaribagh: जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में लापता डुग्गू कुमार (4 वर्ष) की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बच्चे की खोज के दौरान उसका शव गांव के ही एक घर के पास खड़ी कार के पास मिला। बच्चे को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की आशंकाः  मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शव गांव के ही अखिलेश कुमार के वाहन के पास पाया गया और संभावना है कि बच्चे की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया गया हो। घटना...

कुएं से नवविवाहिता का शव बरामद, दहेज प्रताड़ना का आरोप, ससुराल वाले फरार

Hazaribagh: जिले के इचाक थाना क्षेत्र के फुरका गांव में एक नवविवाहिता का शव कुएं से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान सरिता कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित करते थे और दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल की मांग की जाती थी। पहले भी विवाद को लेकर कुछ समझौता किया गया था।नवविवाहिता का शव बरामद - ससुराल वाले फरारः जानकारी के अनुसार कल महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। शव मिलने...

Dhanbad : यूं हीं नहीं कर रहे दावा, बकाया दे केन्द्र सरकार-मंत्री राधाकृष्ण किशोर

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Dhanbad : वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य कर तथा संसदीय कार्य विभाग मंत्री राधाकृष्ण किशोर आज धनबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खनन, परिवहन, वाणिज्य कर, भू-राजस्व, नगर निगम सहित अन्य विभागों की वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति तथा उनके द्वारा राजस्व वृद्धि के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

समीक्षा करने के बाद माननीय मंत्री ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करना राज्य सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि खनन एवं परिवहन विभाग को समन्वय स्थापित कर माइनिंग एरिया के अंदर चल रहे वाहनों के कागजातों की जांच करने तथा पर्याप्त कागजात नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Dhanbad : कतरास अंचल के सीओ को किया शॉकॉज

माननीय मंत्री ने कहा कि धनबाद जिले को विभिन्न स्रोत से राजस्व प्राप्त होता है। जिसमें कमर्शियल टैक्स में कतरास अंचल में सबसे कम राजस्व प्राप्त हुआ है। कतरास अंचल 58.91% लक्ष्य से पीछे है। पूछने पर कतरास अंचल के सीओ कमर्शियल टैक्सेस इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसलिए उनको शोकोज किया है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

माननीय मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल से अब-तक 32 करोड़, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से 197 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 208 करोड़, दामोदर वैली कारपोरेशन से 521 में 488 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जीएसटी को लेकर माननीय मंत्री ने कहा कि अब डिफाल्टर का बैंक अकाउंट अटैच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी नंबर लेने में जो बैंक अकाउंट दिया जाएगा उसमें टर्नओवर के अनुरूप निश्चित राशि अकाउंट में रखना अनिवार्य होगा।

मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि विधायिका और कार्यपालिका मिलकर काम करेगी तो राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी।वित्तीय अनुशासन को मजबूत बनाने के लिए सभी विभाग को 31 मार्च 2025 तक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

वाश कोल रॉयल्टी में 2900 करोड़ बाकी है

झारखंड के हिस्से की बकाया रॉयल्टी का वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने धनबाद में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए विवरण पेश कर दिया । उन्होंने बताया कि वाश कोल रॉयल्टी में 2900 करोड़ बाकी है,कॉमन कोल में 32 हजार करोड़ की रॉयल्टी बकाया है। विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि मुआवजा मद में 41141 करोड़ बकाया है और ब्याज का 60 हजार करोड़ बकाया है। गत 23 सितम्बर को सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है और बकाये राशि की मांग की है।

बैठक में माननीय वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्य कर सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त विनय कुमार सिन्हा, राज्य कर पदाधिकारी अनिरबान आईच, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, ध्रुव नारायण राय, गालिब अंसारी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–

Related Posts

Dhanbad: ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी के बाद दो परीक्षा केंद्र रद्द,...

Dhanbad: ऑनलाइन परीक्षाओं में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े के मामलों के सामने आने के बाद धनबाद जिले के दो प्रमुख परीक्षा केंद्रों को रद्द कर...

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट,...

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel