Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।
Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत
रैली झारखंड के सभी जिलों में आयोजित होगी। अंतिम में 11 नवंबर को रांची में बृहद रैली होगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आदिवासी समाज से नहीं है। हम तो अपनी मांग कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल के लोग आदिवासी समाज को भड़काने में लगे हैं। लेकिन ये लड़ाई हमारी जारी रहेगी और एसटी का दर्ज लेकर रहेंगे। वहीं महिला वक्ता पुष्पा महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को होने वाली रेली में लाखों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग भाग लेंगे, इसके लिए प्रचार प्रसार भी करेंगे। हम एसटी का दर्ज लेकर रहेंगे।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights
 
 



 















