Dhanbad Loot : धनबाद में चेन छिनतई गिरोह फिर एक बार सक्रिय हो चुके हैं। ताज़ा मामला धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर की बताई जा रही है जहां अपने पति के साथ बाजार करने आयी भेलाटांड की महिला मीणा देवी से दिनदहाड़े गले से सोने का चेन झपटकर अपराधी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- Bokaro Arrest : उत्पात मचाने और मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार…
यह घटना हीरापुर स्थित मधुलिका पटेल चौक के पास की बताई जा रही है। मामले को लेकर भुक्तभोगी महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल कर रही है।
Dhanbad Loot : पति के साथ सामान खरीदने आई थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक भेलाटांड निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीणा देवी के साथ हीरापुर बाजार आए थे। मीणा देवी ने बताया कि बाइक में सवार होकर आए दो अपराधियों ने उनके गले से सोने का चेन झपट कर तेजी से भाग निकले।
मीणा देवी ने चेन की क़ीमत दो लाख बताई जा रही है। इधर धनबाद थाना में भुक्तभोगी मीणा देवी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Highlights