Dhanbad: मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में नकली सामान बनाने वाले गिरोह का खुलासा

नकली तेल, चायपत्ती सहित कई सामान बरामद

धनबाद : नकली सामान बनाने वाले गिरोह का खुलासा मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में हुआ है.

टीम ने हार्पिक, जासमीन नारियल तेल और टाटा चायपति सहित कई सामान बरामद किया है.

पिछले दो महीने से गोमो के एक घर में नकली सामान बनाने वाला गिरोह सक्रिय था.

जिसका खुलासा मुंबई से आई स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद हुआ है.

पुलिस और स्पेशल टीम ने मौके से बड़े पैमाने पर खुली चायपति,

जासमिन नारियल तेल का खाली डब्बा, स्टीकर, केमिकल, हार्पिक का डब्बा और ढक्कन बरामद किया है.

जिसके बाद गोमो में चर्चाओं का बजार गर्म है.

raid1 22Scope News

गोमो हरिहरपुर में नकली एफएमसीजी सामानों का कारोबार चल रहा है. कोयलांचल में ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल का इस्तेमाल कर नकली हार्पिक, जासमीन नारियल तेल और टाटा चायपति की खरीद-बिक्री हो रही है. जिसका भंडाफोड़ मुंबई स्पेशल टीम ने की है.

भारी मात्रा में सामान बरामद

मुंबई से आई टाटा कंजूमर प्राइवेट लिमिटेड व रेंकीग एवं मैरिको लिमिटेड कंपनी की टीम ने गोमो की हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में एक नकली सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी की. छापेमारी में हार्पिक पावर प्लस के 650 एमएल से भरा बोतल, 1280 पीस खाली बोतल, 960 पीस हार्पिक केमिकल रॉ मैट्रियल, 25 एमएल टाटा टी प्रीमियम की 860 खाली पॉकेट, खुली चाय पत्ती 35 किलो, पंचिंग मशीन, पैराशूट जासमीन कोकोनट वायल से भरा 2210 बोतल एवं अन्य सामान बड़े पैमाने पर बरामद किया गया है.

गुप्त सूचना पर छापेमारी

बताया जाता कि जिस घर में तमाम नकली सामान बनाया जाता था वो अमेरिका प्रसाद साव का है, जो बिहार के दरभंगा के रहने वाले मनोज कुमार झा को भाड़े पर दिया था. इस संबंध में मुंबई से आई स्पेशल टीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार छापेमारी हुई है.

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

स्पेशल टीम के अधिकारी ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि आए दिन धनबाद में मेरे प्रोडक्ट की कॉपी और डुप्लीकेट सामानों की बिक्री की जाती है. मुंबई से टीम धनबाद आयी. जिसका लोकेशन गोमो पाया गया. इसके बाद हरिहरपुर पुलिस के सहयोग से अमेरिका प्रसाद के घर पर छापेमारी की गई, जो सही पाया गया. वहीं इस घटना के संबंध में आवेदनकर्ता प्रभात रंजन ने बताया कि कॉपीराइट का मामला दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वही इस संबंध में हरिहरपुर थाना प्रभारी कैमरे के सामने कहने से बचते नज़र आये.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img