Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर हटिया स्थित एक आवास में दिनदहाड़े चोरी का एक प्रयास का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक युवक चोरी की नीयत से एक मकान में घुस था. उसी दौरान घर के लोगों को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसे घर के बाहर पोल में बांध दिया और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.
Dhanbad News: धनबाद पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, घर के मालिक गुड्डू सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर पलंग का बिस्तर हटा कर चोरी का प्रयास कर रहा था, तभी उनकी पत्नी चोर को देख शोर मचाने लगी. जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और चोर को पकड़ कर पोल से बांध दिया गया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. बताया जा रहा हैं कि उक्त चोर कुम्हार पट्टी के रहने वाला है.
Giridih News: 3 जनवरी को लगेगा पौष पूर्णिमा मेला, सांप्रदायिक सौहार्द की दिखेगी अनूठी मिसाल
Highlights

