धनबाद : धनसार थाना की पुलिस ने डहुवाटाड़ से एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक पर 30 पेटी गांजा लोड था. बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि धंधेबाज और तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस कार्रवाई के बाद गांजा तस्करों औऱ धंधेबाजों के बीच हड़कंप मच गया है.
धनसार पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है उसमें गांजा छिपाने के लिए खांचा बनाया गया था. उसमें छिपाकर 30 पेटी गांजा रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है. ASP मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में धनसार थाना प्रभारी जय राम प्रसाद भी मौजूदगी में कार्रवाई की गई.
मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 174 किलोग्राम गांजा जब्त हुआ है. पकड़े गए ट्रक के आधार पर सभी तस्करों पर लगाम लगाया जाएगा.
रिपोर्ट : राजकुमार
नए साल के जश्न में झूमा धनबाद, डांस पार्टी में लोग भूले कोरोना गाइडलाइन