Dhanbad: जिले में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बाइक सवार के साथ मारपीट मामले पर सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टीलगेट चौक पर जमकर हंगामा हुआ। मारपीट के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर ट्रैफिक जवान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसकी वजह से जाम की स्थिती उत्पन्न हो गयी। घटना की सुचना पर सरायढेला पुलिस ने पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए SNMMCH भेजा।
Highlights
Dhanbad: युवक से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमेशा चौक पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को परेशान किया जाता है। आज भी युवक चौक से अपना घर जा रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस ने जांच के नाम पर रोका और कागजात नहीं दिखाने पर मारपीट की। सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए भेजा।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट